धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा थाना अंतर्गत देवियाना स्थित ईसीएल के चापापुर बंद 9 नंबर खदान में चाल धंसने से एक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। जानकर सूत्र के अनुसार निरसा के नया थाना स्थित गोपालगंज से महज एक किलोमीटर की दुरी में कई
वर्षो से अवैध खदान चलाया जा रहा है, जिसकी भनक निरसा पुलिस को भी नहीं है बार-बार पुलिस छापेमारी भी करती है, और कोयला भी पकड़ती है। इसके बाद भी कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को अचानक दोपहर को एक जोरदार आवाज आया और अचानक उस अवैध खदान में काम करने वाले लोग भाग खड़े हुए जिस स्थल पर चाल धंसने की सूचना पाया गया था। उस जगह पर खदान के बगल में एक गर्म अंग वस्त्र और लगभग 500 सौ बोरियां अवैध कोयला भी रखा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि यहां पर सीआईएसएफ के मिली भगत से ही यह खदान बराबर
चलते रहता है जो की इस खदान का कोयला रात्रि में उठा कर साईकिल के माध्यम से बरवा तथा कुछ आसपास के भट्टो में भी खपाया जाता है। आशंका जताया जाता है उस 9 नंबर के खदान के चाल धंसने से एक की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि इस कोयले के गोरखधंधे में देबियाना पंचायत के जनप्रतिनिधि भी बहुत दिनों से फल फूल रहे हैं। पुलिस द्वारा कई बार उनके अवैध खदान में छापेमारी भी की गई है। मगर जब भी पुलिस छापेमारी में जाती है उक्त स्थल से कोयला चोर फरार हो जाते हैं। विगत 1 सप्ताह पहले भी डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी, पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोयला चोर भाग खड़े हुए। इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी सुभास सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह अपवाह है ऐसा कोई घटना नहीं हुआ है।