सिमली से बारात को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पूर्व मंत्री नन्द किशोर यादव ने विदा किया

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना सिटी : पटना सिटी वासियों के लिए गायघाट के प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर काफी उत्साह था और पटना सिटी के सिमली से बारात गौरी शंकर मंदिर तक आई । सिमली से बारात को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पूर्व मंत्री व पटना पूर्वी के विधायक नन्द किशोर यादव ने विदा किया ।
इसको लेकर मंदिर परिसर में सड़क के दोनों तरफ काफी सजावट की गई । साथ श्री गौरी शंकर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ,संयोजक राजेश शाह और उपाध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद लल्लू शर्मा समेत तमाम लोग स्वागत के लिए मंचासीन नजर आए । बारात के स्वागत में पहले से ही पटना पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव मौजूद थे ।

शिवरात्रि की सुबह से ही गौरी शंकर मंदिर में विशेष पूजा का कार्यक्रम चलता रहा । पूरे पटना सिटी के इलाके में यह मंदिर काफी प्रसिद्धि वाला मंदिर है । कहा जाता है कि यहां लड़का-लड़की की शादी को लेकर अगर देखा-सुनी होती है तो उसकी जोड़ी लगभग तयशुदा हो जाती है । गौरी शंकर मंदिर मैं होने वाले महाशिवरात्रि उत्सव को लेकर गायघाट की ट्रैफिक व्यवस्था को रोक दिया गया था और छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां गायघाट से गांधी मैदान चल रही थी और पटना सिटी से लेकर आलमगंज थाने तक दूसरी गाड़ियां चल रही थी ताकि शिवरात्रि उत्सव में कोई व्यवधान ना हो । हजारों लोग मंदिर के दोनों तरफ और प्रांगण में बारात के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे और स्वागत में सैकड़ों महिलाएं पहले से ही मंदिर में नजर आई ।

न सिर्फ गौरी शंकर मंदिर बल्कि पटना सिटी के तमाम मंदिरों में आज महाशिवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया गया और सभी जगह बारात उत्सव निकाला गया । कुछ बारात आसपास के कई इलाकों से भी निकाली गई जिसमें कत्थक तल स्थित मंदिर से हाथी घोड़े के साथ बारात निकाली गई । खजुरबन्ना मोहल्ले से भी बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई । इसी तरह लगभग पटना सिटी क्षेत्र के दर्जनों इलाकों से बारात निकाली गई और उत्सव मनाया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *