नेशनल ब्यूरो 
मैंगलोर ( कर्नाटक ) : यहाँ खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के ” पूल सी ” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने एनसीआर दिल्ली को 35-24,35-28 से पराजित कर जीत का क्रम जारी रखते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राजू कुमार,सुमित कुमार,राहुल कुमार, अंकित कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि महिला वर्ग के युगल मुकाबले में बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ की जोड़ी को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग के फाइव्स मुकाबले में गत वर्ष की विजेता तमिलनाडु से संघर्ष करने के बाद 35-32,35-22 से हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के पुरूष व महिला दोनों वर्गों में बिहार की जीत

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के ” पूल ए ” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने राजस्थान को 35-32,35-29 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। इस मैच में बिहार की ओर से कप्तान संगीता कुमारी,प्रिया सिंह,पूनम कुमारी,युक्ता रानी,सोनाली घोष ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पुरूष वर्ग के “पूल सी” के पहले लीग मैच में बिहार ने हिमाचल प्रदेश को 35-8,35-14 से एवं दूसरे मैच में बिहार ने गुजरात को 35-18,35-11 से पराजित किया। पुरूष वर्ग के मैंच में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राहुल कुमार,राजू कुमार,सुमित कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *