विजय शंकर
पटना :पटना साहिब के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना में यूक्रेन से लौटे सुरक्षित दो छात्र वशिष्ठ और रंजन से कंकड़बाग स्थित निवास पर जाकर उनसे मुलाक़ात की और उनके सकुशल देश लौटने पर उनका अभिनंदन भी किया। श्री प्रसाद उनके माता पिता और परिवार के अन्य लोगों से भी मिले और उन्होंने बहुत ही भावुकता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद दिया। जिनके संकल्प शक्ति के कारण उनके बच्चे सुरक्षित वापस आ पाए। दोनो छात्र ने श्री प्रसाद को बताया की अपने कॉलेज से निकल कर रोमानिया के सीमा पर पहुँचते ही भारतीय दूतावास ने उनकी पूरी चिन्ता की और एयर इण्डिया के विमान से भारत आए। श्री प्रसाद ने कहा कि एक राष्ट्रीय दायित्व के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी के सरकार ने पूरी तत्परता से यूक्रेन में पढ़ रहे बच्चों को सुरक्षित भारत लाया गया है और बाक़ी छात्र को भी लाया जाएगा।
श्री प्रसाद ने पटना पहुँचे शेष छात्र से बात भी किया और उन्हें भरोसा दिलाया की नरेन्द्र मोदी की सरकार सदैव उनके साथ खड़ा है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि आज मै पटना में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्र वशिष्ठ और रंजन के सुरक्षित लौटने पर उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की। परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद दिया जिनके सक्रियता और तत्परता से भारत लौट सके। उन्हें अन्य भी सहायता का भरोसा दिया। कई अन्य बच्चों के अभिभावक से फ़ोन पर बात की।