किशनगंज ब्यूरो 

किशनगंज । पुर्वोत्तर राज्य को जोड़ने वाली बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज रेलवे स्टेशन में रविवार को यहा के सांसद डाॅ. मोहम्मद जावेद एवं मंडल रेल प्रबंधक कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से स्वचालित सीढ़ी एवं लिफ्ट का उद्घाटन फीता काटकर किया।मौके पर संजीव पुष्कर पर्वर विद्युत मंडल अभियंता, सीनियर डीएन कोऑर्डिनेशन भारत भूषण दीक्षित सहायक मंडल अभियंता किशनगंज अभय मोहन ठाकुर, सीनियर डीसीएम कटिहार राजेश रंजन सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य मिथिलेश चौधरी सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी अनवर अंसारी इत्यादि बड़ी संख्या में अन्य प्रमुख उपस्थित थे।
सांसद डाॅ. जावेद ने कहा की भारतीय रेलवे मंत्रालय से यहा के असहाय लोगों के सुविधा के लिए की गई मांग स्वचालित सीढ़ी एवं लिफ्ट आज पुर्ण हुई और शुभारंभ हुयी।उन्होंने कहा कि यहा के रेलवे स्टेशन के लिए कई ट्रेनों के ठहाराव एवं स्टेशन पर मुलभूत यात्री सुविधाओं की मांग भी रेल मंत्रालय से
की गयी है ।जिसमे कुछ तो पुरी हुई है कुछ लंबित भी है।
वही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एवं बंद डिस्पले टावर मामले के सवाल पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यहा स्टेशन परिसर में लगें कुल छह सीसीटीवी कैमरे में दो बंद पड़े है उसे बदलकर दूसरी लग जाएगी ।उन्होने कहा कि प्लेट फार्म पर बंद सभी डिस्पले टावर बहुत पुरानी हो गयी थी इसी कारण खराब है। अब उसे भी बदल कर नए लगवा दिये जाऐंगे।
उद्घाटन समारोह के बाद सासंद डाॅ. जावेद एवं मंडल रेल प्रबंधक के टीम के साथ पुरे रेलवे स्टेशन पर विकाश कार्यो का बरीकी से निरीक्षण किया।इस समारोह में सदर कांग्रेस विधायक इजाहरूल हुसैन एवं भाजपा के उप सचेतक विधान परिषद डाॅ. दिलीप जायसवाल आंमत्रित थे किन्तु अनुपस्थित रहें और उनके ओर से कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि अवसार हुसैन ,नेता इमाम अली चिन्टु एवं भाजपा नेता में प्रमुख राजेश गुप्ता ,जय किशन प्रसाद कुशवाहा इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *