नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । आज अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजद प्रदेश कार्यालय के महिला दिवस समारोह का आयोजन प्रदेश राजद जगदनानंद की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।समारोह का उदघाटन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दीप प्रजवलित कर की और समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिला दिवस के अवसर पर राजद की महिला विधायक ही राजद की ओर से विधान सभा के कटौती प्रस्ताव के बाद विवाद मे बोलेंगी और अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।उन्होंने कहा कि देश गवाह है महिलाओं को जब भी जो भी जिमेदारी दी गई उसका निर्वाह उन्होंने पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ उन्होंने निभाया,अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।इस अवसर पर महारानी लष्मीबाई,चांद बीबी सहित अनेकों वीर महिला योद्धाओं को नमन किया और उनकी बहादुरी की चर्चा की गई।कोई भी छेत्र हो वहां पर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाने से वे पीछे नहीं रही हैं।महिलाएं किसी से कम नहीं हैं।हर छेत्र मे महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं और सफलता हासिल कर रही हैं।राजद की चाह है कि महिलाओं की भागीदारी हर छेत्र मे बढ़ाई जाय।उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समाज के सभी वर्ग तबके को राजद से जोड़ें उन्हें राजद का सदस्य बनाएं
इस अवसर पर राजद की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष श्रीमती कांति सिंह को आज उनके जन्म दिन पर बधाई दी गई।समारोह मे केक काट कर उनके जन्म दिन को मनाया गया और उन्हें जन्म दिन की बधाइयां दी गई।श्रीमती कांति सिंह ने सभी सदस्यों का अभिवादन सवीकार किया और जन्म दिन मनाए जाने के लिये राजद केसभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर राजद के वरिष्ट नेता यथा श्री तनवीर हसन, श्री श्याम रजक, श्री बृषन पटेल, श्री शक्ति यादव, श्री सुरेश पासवान, श्रीमती उर्मिल ठाकुर, श्री शिवचंद्र राम, आज़ाद गांधी, सुश्री प्रियंका भारती, श्रीमती प्रेमाचौधरी,श्री एजाज अहमद, श्री चितरंजन गगन, सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या मे महिलाएं उपस्थित थीं।