नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और भाजपा सांसद ने मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हज़रत सुल्तानुल मख़्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 753वें उर्स मुबारक के समाप्ति के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनके मजार पर चादरपोशी की और देश में सद्भाव, समृद्धि, अमन-चैन और खुशहाली कायम रहने की दुआएं मांगी।
हजरत शेख कमालुद्दीन याहिया मनेरी के 753 वे उर्स के समापन के मौके पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने चादर पोशी कर देश में अमन चैन के लिए मांगी दुआ कहा पिछले 2 वर्षों से करो ना के कारण मजार पर हाजिरी नहीं लगा पा रहे थे आज उर्स के समापन के दिन मनेर दरगाह शरीफ पर पहुंचकर चादर पोशी की है और साथ ही देश में अमन चैन कायम रहे इसको लेकर दुआ की है वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि शेख कमालुद्दीन यही आभानेरी सूफी थे और समाज को जोड़कर चलते थे हिंदू मुस्लिम सभी लोग मिलजुलकर इनका उर्स बनाते हैं और बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्य से इनके चाहने वाले इनके उर्स में शिरकत करने पहुंचते हैं