सुबोध,
किशनगंज 23 मार्च । बिहार के 110 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में गुंजा बिहार गीत ‘ मेरे भारत के कण्ठहार गीत’ के बोल बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजनों से इस गीत का गुंज जरूर सुनाई दी ।विभिन्न कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत खड़े होकर बिहार गीत *मेरे भारत के कंठहार* द्वारा किया गया। बिहार स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ,हुयी बिहार गीत का सम्मान
इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा मुख्य कार्यक्रम सह विकास मेला का आयोजन खगड़ा स्टेडियम में किया गया। पूरे जिले में बिहार दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया।सभी कार्यालय को आकर्षित रौशनी से सजाया गया था।मंगलवार संध्या नगर डाॅ. अम्बेडकर सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम डॉ आदित्य प्रकाश एवम एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्वागत गान हुआ।बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं समूह द्वारा अतिथियों का स्वागतगान से स्वागत किया गया। जब बिहार गीत मेरे भारत के कण्ठहार गायी गयी तो जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान मेगनू ,जिला प्रशासन के तमाम उपस्थित अधिकारी एवं दर्शक बिहार गीत के सम्मान में खड़े होकर स्वागत किया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला कला संघ के प्रतिभागियों ने शिक्षा थीम पर नाटक प्रस्तुत कर बच्चो के एग्जाम फोबिया को दर्शा कर एक संदेश प्रस्तुत किया। बिहार लूटने गीत पर गुड़िया भाव नृत्य कर बच्चो ने खूब तालियां बटोरी।बाल मंदिर ने बिहार जयगान की प्रस्तुति दी। दहेज प्रथा और बेटी बचाओ को रेखांकित कर सुंदर प्रस्तुति से जिला कला संघ ने मन मोह लिया।सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चियों ने बिहार थीम पर समूह लोक गीत प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग इतने मंत्रमुग्ध थे कि रात्रि का अहसास ही नहीं हुआ।सभी प्रतिभागी टीम को डीएम एसपी और विशिष्ट अतिथि एडीजे विज्ञ श्री अजीत कुमार सिंह ने मोमेंटो ,सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में इंटर परीक्षा के टॉपर,स्कूली बच्चो, एसएसबी जवानों,अच्छे कार्य हेतु एसपी किशनगंज की अनुसंशा पर 5 पुलिस पदाधिकारियों,कृषि विभाग के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण वितरण भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य की स्थापना 22मार्च 1912 को हुयी ।जिले में 110वां स्थापना दिवस हर्सोल्लास के साथ मनायी और आयोजित हुई विभिन्न कार्यक्रम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *