ऽ बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा का विधान परिषद चुनाव (स्थानीय निकाय) में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में भागलपुर-बांका दौरा
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आज भागलपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड स्थित बैजानी के युवराज विवाह भवन में विधान परिषद चुनाव (स्थानीय निकाय) के भागलपुर-बांका निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्री विजय कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लिया। इस दौरान बांका के सांसद श्री गिरिधारी यादव, भागलपुर के पूर्व सांसद श्री सुबोध राय, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती कहकशां परवीन, पूर्व विधायक श्री लक्ष्मीकांत मंडल, जदयू के प्रदेश महासचिव श्री विभूति गोस्वामी, जदयू के भागलपुर जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, भाजपा के भागलपुर जिलाध्यक्ष श्री रोहित पांडेय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नभय चैधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 2005 से पहले के अंधेरे में डूबे बिहार को पिछले 16 वर्षों में विकास की रोशनी से भर दिया। कल तक ‘बीमारू’ कहलाने वाला बिहार आज विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। पंचायती राज को उनके शासनकाल में जो मजबूती मिली है, वह अपने आप में एक मिसाल है। आज हर पंचायत में हर वर्ग, हर तबके के लिए विकास के समान अवसर हैं, यह उन्हीं की बदौलत संभव हुआ है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि 2005 से पहले भागलपुर की चर्चा साम्प्रदायिक तनाव के लिए होती थी, लेकिन आज ये सर्वधर्म सद्भाव का उदाहरण है। भागलपुर के दंगा पीड़ितों को न्याय नीतीश कुमार के शासनकाल में मिला। भागलपुर के पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अंगराज
कर्ण, विक्रमशिला और तिलका मांझी की इस विरासत को संजोने का काम श्री नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के पंचायत प्रतिनिधिगण नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी की नायाब जोड़ी के कारण बिहार के विकास में अगर हर दिन एक नया अध्याय जुड़ते हुए देखना चाहते हैं तो भागलपुर-बांका के विधान परिषद (स्थानीय स्थानीय) उम्मीदवार श्री विजय कुमार सिंह समेत सभी 24 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की विजय सुनिश्चित करें।