विजय शंकर
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष से बाहर निकलने के पशचात पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि सप्ताह में एक दिन यहॉ जरूर आयेंगे। आज हमने यहॉ आकर कई काम किये हैं। कैबिनेट से स्वीकृत सात निशचय-2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये आज चर्चा हुयी है। हमने इसका पूरा का पूरा सवेर्क्षण कराने को कहा है। कहां किस प्रकार से सिंचाई उपलब्ध करायी जाय, इसके लिये पूरी जानकारी इकट्ठा करने को कहा है। हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिये चार विभागों के द्वारा जो काम किये जा रहे हैं, उसकी पूरी समीक्षा की गयी है। समीक्षा के दौरान हमने भी सुझाव दिया है। एक-एक चीज का सर्वे कर लेना चाहिये कि जहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, वहां किस प्रकार से सिंचाई उपलब्ध करायेंगे। सर्वे पंचायत के स्तर पर नहीं बल्कि हर गांव और टोला के स्तर पर होना चाहिये। इसके बारे में विस्तृत चर्चा हुई है।
शराबबंदी की अद्यतन स्थिति के संबंध में भी आज समीक्षा बैठक हुयी है। कई तरह के फाइलों पर भी निर्णय लिया गया है।
भाजपा नेताओ से कल हुयी मुलाकात में कैबिनेट विस्तार के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई बातचीत नहीं हुयी है। कल की मुलाकात में सहज बातचीत हुयी है, कोई राजनैतिक बातचीत नहीं हुयी है। सुशील कुमार मोदी को एक बार फिर से बिहार बुलाने की कोशिश से संबंधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है। ये तो भाजपा के हाथ में है। कल भी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई। हमने आज अखबार में कैबिनेट एक्सपेन्नसह की छपी खबर को देखा था। पहले इतना कहां देर होता था कैबिनेट विस्तार में ? पहले हमलोग शुरू में ही कैबिनेट विस्तार कर लेते थे। जब सबकी सहमति होगी तो कैबिनेट का विस्तार होगा । अभी तो कुल मिलाकर कैबिनट में 14 लोग हैं । बिहार के विकास के लिये हमलोग काम कर रहे हैं औऱ जो लक्ष्य है, उन सब चीजों पर कल बातचीत हुई है। सुशील कुमार मोदी से हमलोगों का पुराना संबंध है। हमलोग बहुत दिनों से एक साथ काम किये हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *