नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने पटना जिला अन्तर्गत क्रमषः बाढ़ के सवेरा सिनेमा हॉल व विक्रम के पार्वती उच्च विद्यालय में एन0डी0ए0 द्वारा पंचायती राज सदस्यों एवं एन0डी0ए0 के पदाधिकारी/कार्यकर्ता की बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार जी ने अपने शासन काल में पंचायती राज में दलितों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों एवं सभी तबकों की महिलाओं को आरक्षण देकर न केवल उनकी भागीदारी सुनिष्चित की बल्कि उनके सम्मान और स्वाभिमान को बड़ी ताकत दिया। उसी का नतीजा है कि आज पंचायती राज प्रतिनिधियों के बदौलत गॉंव में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियॉं जैसी कई योजनाओं को लागू कर गॉंव की तस्वीर बदल दी है। बाढ़ एवं मोकामा के मतदाताओं को स्पष्टरूप से कहा कि आतंक की राजनीत समाप्त हो गई है इसलिए विकास की राजनीत को ताकत दें।
उन्होंने राजद पर हमला करते हुये कहा कि जिन्होंने अपने शासनकाल में पंचायती राज में अतिपिछड़ा, दलित, महिलाओं की राजनैतिक हकमारी किया, वैसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।
उन्होंने मतदाताओं को आह्वान किया कि जिसने भागीदारी दिया, सम्मान दिया एवं पंचायत के अन्दर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाई उसे ही अपना मत दें।
उन्होंने राजद पर हमला करते हुये पंचायती राज सदस्यों एवं एन0डी0ए0 के पदाधिकारी/कार्यकर्ता से राजनीति में बाहुबल और धनबल को बढ़ावा देने वाली ताकतों को परास्त करने का आह्वान किया।
वहीं भाजपा के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रामकृपाल यादव ने विक्रम में सभा को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे उम्मीदवार की भूमिका कार्यकर्ता वाली है और इनका मेरे उपर राजनैतिक ऋण है।
ज्ञातव्य हो कि बाढ़ में आयोजित जनसभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सियाराम सिंह ने किया, वहीं बाढ़ विधानसभा के स्थानीय विधायक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ‘‘ज्ञानू’’ व जहानाबाद सांसद श्री चन्देष्वर प्रसाद चन्द्रवंषी मौजूद थे।
वहीं विक्रम में आयोजित जनसभा की अध्यक्षता भाजपा नेता श्री तेज नारायण ने किया, जहॉं श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री जयवर्द्यन यादव, श्री निखिल आनन्द, श्री अतुल कुमार, श्री अरूण मॉंझी, श्रीमती श्वेता विष्वास एवं श्री नन्दकिषोर कुषवाहा सहित कई गणमान्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थें।