बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पाटुली थाना क्षेत्र में मौजूद गांगुली बागान इलाके में एक फ्लैट के अंदर 41 वर्षीय महिला का प्राइवेट पार्ट छूने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम कार्तिक दास है। 44 वर्षीय कार्तिक को शनिवार सुबह 4:00 बजे के करीब पुलिस की टीम ने उसके घर से धर दबोचा। उसके उसके खिलाफ महिला के छोटे भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस बारे में एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रसीद मुनीर खान ने बताया कि 5 जनवरी को अपराहन 3:00 बजे के करीब आरोपित फ्लैट में आया था। वहां महिला अकेली थी। मौके का फायदा उठाकर उसने उसके अंगों को जबरदस्ती छूने की कोशिश की। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।