नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
पटना  ; राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की है । ज्ञातव्य है कि मंत्री द्वारा आज बजाप्ता प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वार्ड पार्षदों को सरकार द्वारा आर्थिक लाभ देने की घोषणा की गई है। जो सरासर आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जो सरकार अपने सोलह वर्षों के शासनकाल में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए नियमावली नहीं बना सकी । जिसके गलत नीतियों के कारण आज हजारों पंचायत प्रतिनीधि कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं और जेल की हवा खा रहे हैं । अब जब विधान परिषद का चुनाव होने जा रहा है तो उन्हें वार्ड सदस्यों की याद आ रही है। और उन्हें मानदेय देने की बात कर रहे हैं ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटों पर राजद और महागठवंधन के उम्मीदवारों को मिल रहे जबरदस्त समर्थन से एनडीए खेमे में भारी बेचैनी छा गई है । और पंचायत प्रतिनिधियों को भ्रमित करने के लिए जुमलेबाजी का सहारा लिया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *