धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद), : निरसा थाना अंतर्गत मल्लिकडीह स्थित श्री कृष्णा कोल् कोक डिपो में रविवार को निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने दलबल के साथ पहुंचकर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया। साथ ही मौके वारदात से अवैध कोयला लोड हो रहा एक ट्रक को भी जब्त की। छापेमारी के विषय में जानकारी देते हुए निरसा थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है, लगातार सूचना मिल रही थी कि जंगलों में बाउंड्री करके अवैध कोयला इक्कट्ठा किया जा रहा है, और गाड़ियों में लोड करवाकर कोयले की तस्करी की जा रही है। उसी सूचना के आधार पर आज छापेमारी की गयी है।और आगे भी अवैध कारोबार के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर अवैध कोयला कारोबार को फलने फूलने नही दिया जाएगा।