सीएम ने अपने पास रखा गृह और वित्त समेत पांच विभाग

नेशनल ब्यूरो
पणजी : गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है । मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृह, वित्त, कार्मिक, सतर्कता, राजभाषा समेत 5 विभाग अपने पास रखे हैं जबकि विश्वजीत पी राणे को स्वास्थ्य और शहरी विकास समेत पांच विभागों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।

उनके अलावा विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश काबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे और अतनासियो मोनसेरा ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है जिन्हें भी विभाग बाँट दिए गए हैं ।

उल्लेखनीय है कि गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं । बीते सोमवार को प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और सातवें दिन मंत्रियों में भी कामों का बंटवारा कर दिया । 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम सीट भाजपा के पास है मगर तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है ।

जानें विभागों का बंटवारा —

विश्वजीत पी राणे- स्वास्थ्य, शहरी विकास, टीसीपी, महिला और बाल कल्याण, वन

मौविन गोडिन्हो- परिवहन, उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल

रवि नायक- कृषि, हैंडक्राफ्ट्स और सिविल आपूर्ति

नीलेश कबराल- विधायी मामले, पर्यावरण, कानून एवं न्यायपालिका और पीडब्लूडी

सुभाष शिरोडकर- डब्लू आर डी, सहयोग और प्रोवेदोरिया

रोहन खौंटे- टूरिज्म, आईटी और प्रिंटिंग और स्टेशनरी

गोविंद गौडे- खेल, कला और संस्कृति और आरडीए 

अतानासियो मौनसेराते- राजस्व, लेबर, वेस्ट मैनेजमेंट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *