पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ी भारत की ताकत, बोचहां जाने के क्रम में कई जगहों पर इस्पात मंत्री का भव्य स्वागत
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। केन्दीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस तरह मुजफ्फरपुर एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी अजेय बहुमत से जीते हैं उसी तरह बोचहां उपचुनाव में भी एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी की जीत होगी। श्री सिंह शुक्रवार को बोचहां में अपनी टीम के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि 1962 के भारत व चीन की लड़ाई के वक्त रूस दोनों देश के बीच मध्यस्थता करता था मगर आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इतना ताकतवर हुआ है कि आज भारत रूस व युक्रेन के युद्ध के समय मध्यस्थता कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान विकास से है और वे बिहार के लिए विकास पुरुष है। उनके 16 साल के कार्यकाल में बिहार में विकास की गंगा बही है और इससे सभी समाज के लोग लाभान्वित हुए है। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तिरहुत के विकास के लिए कई कार्य किए।इसका प्रतिफल बोचहां की जनता मत देकर देगी। आरसीपी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों एक जैसे हैं। दोनों को परिवारवाद से कोई मतलब नहीं। पीएम मोदी देश के लिए लगातार काम करते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं करते बल्कि पूरे देश को ही अपना परिवार मानते हैं, यही हाल बिहार में नीतीश कुमार का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरंतर बिहार की सेवा की है। उनके ऊपर कोई भी परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकता जबकि बाकी लोग परिवारवाद के चक्र में फंसे हुए हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर बोचहां में विकास की धारा को लोग हमेशा जारी रखना चाहते हैं तो बीजेपी उम्मीदवार बेबी देवी का साथ देना चाहिए।श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला, दलित, अतिपिछड़ा, छात्र, युवा सभी समुदाय के उत्थान के लिए काम किया जिसका नतीजा है विहार को हर तबता अपने को खुशहाल महसूस कर रहा है। आज स्कूल में पढ़ाई व अस्पातल में दवाई के साथ-साथ समय पर किसान के फसलों की बोआई हो रहा है। उनके साथ में मंत्री मध निषेध एवं निबंध सुनील कुमार,बेनीपुर विधायक अजय चौधरी, एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी, शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, चन्दन कुमार सिंह, परमहंस कुमार, जदयू के अतिपिछड़ा नेता सरोज सहनी,पूर्वप्रदेश प्रबक्ता सुहेली महेता,ललिता सहकारिता प्रदेश अध्यक्ष पप्पु निषाद,बुनकर राजेश पाल जिला अध्यक्ष मुजफ्फरपुर मनोज कुमार किसान,मो.जमाल,रंजीत सहनी,अंबरीश कुमार सिन्हा, पप्पु कुशवाहा,युवा अध्यक्ष पूर्व श्याम पटेल सहित कई नेता उनके साथ रहे। इस दौरान बोचहां जाने के क्रम में जदयू कार्यकतार्ओं द्वारा रामाशीष चौक,हाजीपुर सहित कई जगहों पर में स्वागत किया गया।