धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): बीसीसीएल एरिया -5 के निचितपुर कोलियरी में एक खड़ी हाइवा में अचानक आग लग गईं। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। वहीं आनन फानन में आग लगी हाइवा पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत होने की सूचना नही है। वही वाहन को भारी क्षति हुई है। इस दौरान आसपास के खड़ी हाइवा वाहन आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गयी। मौके पर बीसीसीएल के अधिकारी व सीआईएसएफ के टीम भी मौजूद थे।