बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद, शाखा दो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी, अपने हिल कॉलोनी धनबाद स्थित शाखा कार्यालय में पूरे धूमधाम से मजदूर दिवस मनाई। जिसमें सबसे पहले सुबह 9:00 बजे शाखा अध्यक्ष टी. के. साहू ने झंडा उत्तोलन कर कार्यक्रम का शुरुआत की। शाखा के पदाधिकारियों ने अपना वक्तव्य रखें, जिसमें में मजदूर दिवस क्यों और किस लिए मनाया जाता है। इस पर सभी ने प्रकाश डालें, उपस्थित सभी रेल कर्मियों ने एक एक कर शाहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। इसमें सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। आपको बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के ने निर्देश दिए थे कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मई दिवस धूमधाम से प्रत्येक शाखाओं को मनाना है। आज का इस कार्यक्रम में ए. के. दा, एन. के. खवास, बी के सिंह, विजय कुमार, राजू चौबे, आरके प्रसाद, सोमेन दत्ता, आरएन भंडारी, परमेश्वर कुमार, ए के दास, मनोज कुमार तिवारी, एम.के.मुकेश, पी.के. सिन्हा, नीरज कुमार,रंजीत कुमार, मृगभूषण सिंह ,असमंजस पूरण,प्रदीप्तो सिन्हा, संदीप कुमार और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।