बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : खान दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को सचेत करने तथा विभिन्न कानूनी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सस अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद राम शर्मा के निर्देश पर मुकुंदा में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार गुप्ता , चिरंजीत प्रमाणिक पीएलबी हेमराज चौहान के द्वारा मुकुंदा एम ओ सीपी कॉलोनी में मजदूरों के बीच चलंत लोक अदालत के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मजदूरों को जल बचाओ, जंगल बचाओ, जानवरों को बचाओ योजनाओं के बारे में बताया गया। एवं साथ ही बताया गया कि कोयला चुनने के क्रम में चाल धसने से बहुत परिवारों के ऊपर से अभिभावकों का साया उठ जाता है, जिससे कि उनके परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो जाते हैं। इस दौरान कहा गया कि अपने बच्चों एवं परिवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अवैध खनन में ना जाएं। इस दौरान 10 महिला मजदूरों को बीओसी लेबर कार्ड दिया गया एवं श्रम विभाग से मिलने वाली लाभ का फॉर्म भर कर श्रमिक मित्र को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *