बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तृतीय चरण में 24 मई को बलियापुर, केलियासोल एवं एगारकुंड में मतदान होना है। केलियासोल व एगारकुंड के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से तथा बलियापुर प्रखंड के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय, बलियापुर से चुनाव सामग्री को डिस्पैच गया।
डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीपीओ महेश भगत, अंचल अधिकारी टुंडी सह केलियासोल व एगारकुंड के एआरओ एजाज हुसैन अंसारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर तथा तय वाहन में सवार होकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। वहीं डिस्पैच सेंटरों पर कार्मिक, वाहन, सामग्री कोषांग के साथ साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, हेल्पडेस्क, सुरक्षित मतदान कर्मी के लिए प्रखंड वार शेड बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में 24 मई को बलियापुर, केलियासोल व एगारकुंड में मतदान होना है। मतदान के लिए 456 भवन में 740 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। बलियापुर में 283, केलियासोल में 226 तथा एगारकुंड में 231 तथा 11 चलंत मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
बलियापुर में 52922 पुरुष, 48603 महिला, केलियासोल में 41094 पुरुष, 38020 महिला व एक थर्ड जेंडर तथा एगारकुंड में 47401 पुरुष, 43234 महिला व एक थर्ड जेंडर को लेकर कुल 2 लाख 71 हजार 276 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों प्रखंडों में 141417 पुरुष, 129857 महिला व 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। तृतीय चरण के मतदान के लिए 79 सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत 174 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बलियापुर में 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 34 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 3 जोनल पदाधिकारी व 3 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं केलियासोल में 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 3 जोनल पदाधिकारी व 3 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि एगारकुंड में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 2 जोनल पदाधिकारी व 2 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 24 मई को तीनों प्रखंडों में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा। 31 मई को तृतीय व चतुर्थ चरण की मतगणना एक साथ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *