सुबोध,
किशनगंज 25 मई। बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज सदर थाना क्षेत्र में महाकाली कॉलोनी, उतरपाली , किशनगंज -ठाकुरगंज रोड से करीब बीस फीट पुरब में विधुत विभाग के सेवा निवृत योगेन्द्र नाथ सिंह के आवास पर बीती रात खिड़की का ग्रिल काटकर एक घटना में लाखों के कीमती जेबरात एवं नकदी रकम की चोरी हो गयी। जबकि घटना स्थल से मजह दौ सौ मीटर की दूरी पर मार्केटिंग यार्ड में पुलिस कैम्प और पुलिस अधीक्षक आवास भी है।इस नाते किशनगंज -ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर पुलिस गस्ती दल या पुलिस अधिकारियों का वाहन का आवागमन जारी रहता है।इसके बाबजूद चोरों ने ऐसी घटना को अंजाम दे डाला।
पीड़ित गृह स्वामी के पुत्र संजय कुमार सिंह के मुताबिक वह अपने पिता और बड़े भाई संतोष सिंह के साथ उतर प्रदेश में एक रिस्तेदार के शादी में शामिल होकर बीते पांच दिनों के बाद बुधवार सुबह को घर लौटे हैं।इस बीच बीती रात्रि की यह घटना है।उन्होंने कहा कि चोर के द्वारा घर के पीछे खिड़की का ग्रिल काटा गया और लकड़ी के दरवाजा खोल कर घर में प्रवेश कर गया।उसके बाद घर के एक-एक सामान की तलाशी में घर के सभी समान अस्त-व्यस्त कर दिया और स्टील अलमीरा में लॉकर का ताला तौड़कर करीब दो लाख कीमत के जेबरात और तीस हजार नगदी रकम लेकर फरार हो गया ।जबकि मेरा छोटा भाई घर के दुसरे कमरे में ही रात को सोया था उसे भनक तक नही मिली और सुबह आंख खुली तो घर में बिखरा पड़ा समान देख समझते देर नही कि घर में चोरी हो गया । वह अकेले ही हमलोगों के अनुपस्थिति में यहा रात को घर में रह रहा था और दिन में पश्चिम पाली चौक स्थित मोबाइल की दुकान चलाया करता था।
श्री सिंह ने बताया कि घर के पीछे एक तालाब के पास दिन-रात नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है । मामले में आज ही सदर थाना में हस्त लिखित शिकायत भी दी गयी है।