बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आदेशा अनुसार,आज धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने, ईसीआरकेयू के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने विशाल विरोध प्रदर्शन किए। इसका मुख्य मांगे रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए नॉन सेफ्टी कैटेगरी में 50 प्रतिशत पोस्ट सरेंडर के विरोध में था। इसको लागू होने से वर्तमान रेल कर्मचारियों का पदोन्नति पर असर पड़ेगा ही पड़ेगा और साथ ही साथ देश में बेरोजगार की संख्या में भी वृद्धि होगी। रेल कर्मचारियों का मांग है कि इस आदेश को अविलंब रद्द किया जाए। मौके पर टी. के. साहू, ए. के. दा, चमारी राम, प्रशांत बनर्जी, वीके दुबे, एन. के. खवास, जे. के. साव, पिंटू नंदन, आर. एन. विश्वकर्मा, सोमेन दत्ता, सी. एस. प्रसाद, ए.के. दास, सुदर्शन महतो, धुरंधर यादव, ए. पुराण, कंचन दास, शिवजी प्रसाद, विश्वजीत मुखर्जी आदि अन्य शामिल थे।