बिमल चक्रवर्ती / अक्षय
तोपचांची-(धनबाद): तोपचांची थाना अंतर्गत गोमो- तोपचांची रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर बीती रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया । अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक में लगे एटीएम मशीन को अपने साथ लेकर भाग गए। एटीएम गेट के समीप किसी वाहन के टायर का निशान बना हुआ जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने एटीएम मशीन को किसी भारी वाहन के माध्यम से उखाड़ा होगा। घटना की सूचना मिलते ही पूरी क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। तोपचांची क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अपराध की घटना लगातार बढ़ते जा रही है। कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने तातरी पंचायत स्थित जल मिनार पर लगे सोलर प्लेट पर भी निशाना बनाया था ? जिसमें दो सोलर प्लेट अपने साथ लेकर चोर चले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और घटना के संबंध में जाच पड़ताल कर रही है।
एटीएम में कितना रकम था कब पैसा डाला गया था ? इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ही बता सकते हैं । परंतु ग्रामीणों ने यह बताया कि कल एटीएम पर पैसा डाला गया था । एटीएम चोरी की घटना घटते ही यह खबर जंगल में लगे आग की तरह पूरे तोपचांची बाजार में फ़ैल गई । ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल से मात्र कुछ आगे तोपचांची थाना है एवं एटीएम मशीन के पास घर भी है परंतु अपराधियों के हौसला इतना बुलंद हैं कि घटना बिना किसी खौफ के घटना को अंजाम दिया गया। साथ ही अपराधियों ने अपने साथ एटीएम मशीन को ले भागे। हालांकि एटीएम मशीन के पास सीसीटीवी कैमरे लगा है, जिसकी जांच कर अपराधियों का पता लगाया जा सकता है। ग्रामीणों के अनुसार बीती रात को अचानक से जोरों से एक आवाज हुई जिसके बाद निकल कर देखें तो एटीएम मशीन नहीं थी एटीएम मशीन के दरवाजे में लगे शीशा के दरवाजे को भी तोड़ दिया गया था अंदाजा यह लगाया जाता है कि एटीएम मशीन में किसी प्रकार के हुक लगा कर खींच कर उखाड़ कर अपने साथ ले गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड होती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे के आस पास घटना घटी थी, जब सब लोग सो रहे थे। अपराधियों ने समय देखकर घटना को अंजाम दिया है । हमलोगो ने रात को जगह जगह छापेमारी किए थे, परंतु सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के पास एटीएम मशीन मैदान में फेंका हुआ बरामद किया गया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं। एक दो सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ किया गया है।