बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: भोजपुरी फिल्म दोस्ती और प्यार का शुभ मुहूर्त विनोद बिहारी चौक, पाल्म इन में रखा गया। इस फिल्म में मुख्य कलाकार धनबाद के बहुचर्चित भोजपुरी गायक और नायक राजू सिंह अनुरागी के साथ मुंबई से मोंटी बाबा, इश्तियाक अहमद ,संजय मिश्रा और धनबाद के क्षेत्रीय कलाकार की मौजूदगी होगी। इस फिल्म में राजू सिंह अनुरागी के साथ भोजपुरी जगत के कई जाने-माने कलाकार शिरकत करेंगे। फिल्म की हीरोइन तनुश्री है। बॉलीवुड के जाने-माने डीओपी त्रिलोकी चौधरी भी इस फिल्म में शिरकत कर रहे हैं। धनबाद में बहुत सारे क्षेत्रीय कलाकारों को भी इस फिल्म में काम करने का मौका दिया जा रहा है। धनबाद में फिल्मों और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए फिल्म निर्माण बीजेकेएमएस के महामंत्री एचएसएमके प्रदेश उपाध्यक्ष व कलाकार संघ धनबाद के संरक्षक व कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने उठाया है। यह फिल्म उनकी कंपनी गोल्डन सनराइज फिल्म के बैनर तले बनेगी। शुभ मुहूर्त के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व फ़िल्म के निर्माता रणविजय सिंह उपस्थित हुए और कलाकारों की हौसला अफजाई की। फिल्म की शूटिंग धनबाद के विभिन्न स्थलों पर 25 जुलाई से शुरू होगी। रणविजय सिंह ने कहा फिल्म पुर्णतः पारिवारिक व समाजिक होगी।