भारत पैदल यात्रा : 171 वें दिन चेन्नई (तमिलनाडू ) के पोली रेड्डीपाल्या में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम
विजय शंकर
तिरुपति (आन्ध्र प्रदेश ) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 171 गई थी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच गई । यहां समाजसेवी विजय कुमार ने वहां के जिलाधिकारी एस अमीरथा जोथी से मिलकर 2 दिनों के अनशन संबंधी कार्यक्रम को लेकर अनुमति मांगी मगर प्रशासनिक कारणों से अनशन की अनुमति नहीं दी गई । देर शाम तमिलनाडु के जिला चेंगलपट्टू में कोवालम पंचायत में एक पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम किया ।
समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि युवाओं के लिए वे भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं और युवाओं में जागरूकता फैलाने और युवाओं को अपनी बात और मांग समझाने के लिए राज्यों की राजधानी में अनशन का कार्यक्रम निर्धारित कर रखा है । व्यवस्था परिवर्तन के लिए हर क्षेत्र में युवा चेहरे का होना जरूरी है तभी व्यवस्था परिवर्तन हो सकेगा और देश में भ्रष्टाचार जैसी अनेक कुरीतियां खत्म हो सकेगी ।
170 वें दिन तमिलनाडु के त्रिबल्लूर जिले के पुझल में समाजसेवी विजय कुमार ने किया रात्रि विश्राम
इससे पहले 170 वें दिन तमिलनाडु के त्रिबल्लूर जिले के पुझल में समाजसेवी विजय कुमार ने रात्रि विश्राम किया था जबकि इससे पहले 169 वें दिन त्रिबल्लूर जिले के पलेशवारंकन देगई में रात्रि विश्राम किया । भारत पैदल यात्रा में विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह व शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।