प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): सिंदरी डोमगढ़ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में हार्ड कोक भट्ठा का निर्माण कार्य मजदूरों का शोषण कर कराया जा रहा है। यहां दूर दराज से मजदूरों को कम दैनिक भत्ता देकर कार्य कराया जा रहा है तथा स्थानीय मजदूरों को कम पैसा दिया जा रहा है, और विरोध करने पर काम से हटा देने की धमकी ठेकेदार द्वारा दी जा रही है। स्थानीय मजदूरों ने भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता धीरज सिंह को इन समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर मजदूरों के हित में फैसला लेते हुए प्रबंधन को जल्द से जल्द दैनिक मजदूरी को सही ढंग से करने के लिए काम को बंद करवा दिया। और कहा यहां मजदूरों का शोषण नहीं चलने देंगे चाहे जो भी हो प्रबंधन को उचित दिहाड़ी देना होगा। अगर प्रबंधन उचित मजदूरी नहीं देगा तो इस बात को और आगे तक लेकर जाएंगे। यहां कोक भट्ठा के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। यहां 100 फीट की ऊंचाइयों पर बिना किसी सेफ्टी से कार्य को कराया जा रहा है, तथा चिमनी निर्माण कार्य में बांस बल्ली का प्रयोग किया जा रहा है। यह मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है, अतः कंपनी चेत जाएं वरना हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर राहुल महतो, शांति मंडल, रंजीत, सुनील महतो, जवा देवी, कार्तिक मंडल, पलटू मल्लिक, विकास, ममता देवी, तारक आदि मजदूर मुख्य रूप से उपस्थित थें।