विजय
निरसा-(धनबाद): मछुआरे द्वारा नदी में जाल फेंकने के दौरान मछली नहीं निकल कर सैकड़ो की संख्या में नदी से निकला आधार कार्ड ताजा मामला है। निरसा थाना अंतर्गत बरगदिया नदी घाट का लोग उस समय आश्चर्यचकित हो गई है। जिस समय मछुआरे द्वारा नदी में जाल फेंक कर मछली निकालने जा रहे थे, तभी जाल में फंस कर सैकड़ो की संख्या में आधार कार्ड जाल में फस कर उतर आया। वहीं लोग देख कर हैरान हो गए कि सारे आधार कार्ड निरसा प्रखंड के भगाबांध पंचायत का ही है। वहीं इस संबंध में मुखिया गुहिराम साहनी से जब बात की तो मुखिया ने कहा कि हम लोग खुद आश्चर्यचकित है कि इतना आधार कार्ड आया एवं लोगों को दिया नहीं गया और सारे आधार कार्ड को नदी में फेंक दिया गया। यह एक बहुत बड़ा जांच का विषय है, और हम यह जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इसे स जांच कर दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई करें।