बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : अभिहित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी के निर्देश पर फूड सेफ्टी पदाधिकारी अदिति सिंह ने आज एचई स्कूल रोड स्थित रामेश्वरम आरो प्लांट, बरमसिया स्थित बबलू आरो प्लांट तथा गजुआटांड के एक्वाली फ्रेश आरओ वाटर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। तीनों प्लांट से पानी का सैंपल लेकर उसे राज्य प्रयोगशाला नामकुम, रांची जांच के लिए भेजा गया। फुड सेफ्टी पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में आरओ प्लांट के संचालकों को हर 6 महीने में एनएबीएल प्रमाणित प्रयोगशाला से पानी की अनिवार्य रूप से जांच कराने और समय-समय पर पानी में टीडीएस की जांच कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में तीनों आरओ प्लांट में जार की अनुचित धुलाई और सफाई देखने को मिली। संचालकों को पानी के जार की साफ सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए। प्लांट संचालकों को बताया गया कि 20 लीटर जार को रीफिल करने से पहले उसकी अच्छी तरह से धुलाई और सफाई करें। ढीली और पानी में घुलने वाली मिट्टी को अच्छी तरह से धो ले। इसके लिए डिटर्जेंट का प्रयोग करें। इसके बाद साफ पानी से जार को साफ करें जिससे डिटर्जेंट का अंश जार में न रहे। साथ ही बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह जार को सैनिटाइज करें। सैनिटाइज करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर जार को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें।