बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: स्थानीय राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 20 से 22 अगस्त तक वाणिज्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है । वाणिज्य के बच्चे को वाणिज्य क्या है, इससे जुड़ा जीएसटी क्या है ? इस तरह के विषयों पर इस कार्यशाला में चर्चा होगी। विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने उद्घाटन सत्र में आए अधिकारियों का परिचय कराया एवं कार्यशाला की भूमिका दी। उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार वाणिज्य कार्यशाला अवश्य होना चाहिए। कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक यहां से लाभ प्राप्त करें, और इससे बच्चों को भी लाभान्वित करें। तभी इस कार्यशाला का महत्व और भी बढ़ेगा । शिक्षकों को हमेशा अपडेट रहने की आवश्यकता है, यह आज के समय की मांग है , क्योंकि विभिन्न टेक्नोलॉजी से बच्चे ज्ञान अर्जित करते हैं। उस आधे अधूरे ज्ञान को पूर्ण करना हम शिक्षकों का दायित्व है ।
विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के सचिव नकुल शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य का अध्ययन करने वाले बहुत आगे बढ़ते हैं । ऐसे विद्यार्थियों के लिए अद्यतन शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आधुनिक जीवन में कई भ्रांतियां है, मेरा मानना है वाणिज्य के शिक्षक वाणिज्य के साथ वैदिक गणित को जोड़ दें तो बच्चों को समझा पाना और आसान होगा। और हमें यह सब सकारात्मक सोच करना होगा । विद्यालय के समिति सदस्य एवं जाने माने सी ए केशव कुमार हड़ोदिया ने कहा हमलोगों का विद्यालय एक खास विचार धारा को लेकर चल रहा है । नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आज उन सारे विषयों को शामिल किया गया है, जो आज तक गलत परोसा गया । किसी भी देश के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा आवश्यक है । आजतक व्यावसायिक शिक्षा को उपेक्षित रखा गया। लेकिन व्यावसायिक शिक्षा ही देश के लिये उच्चत्तर शिक्षा है । अतः शिक्षकों को नई नीति एवं योजनाओं का अध्ययन करते रहना चाहिए। विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के मंत्री राम अवतार नरसरिया ने कहा कि वाणिज्य कार्यशाला आज प्रासंगिक है। संसार को बदल देने का नाम ही शिक्षा है। वाणिज्य एक समुद्र है जिससे रत्न निकलते है । अपना देश विश्व गुरु था, और फिर बनेगा। वाणिज्य शिक्षकों को मेरा यह संदेश है कि बच्चों के मनमें वाणिज्य के प्रति आकर्षण जगाये। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने आशीर्वचन दिया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं शिक्षकों में समाज को राह दिखाने की अद्भुत क्षमता है। मैं विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र से आये राम अवतार नरसरिया एवं नकुल शर्मा साथ ही बिहार एवं झारखंड के विद्यालयों से आये वाणिज्य के शिक्षिकों को साधुवाद देता हूं। प्रांतीय वाणिज्य कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नरसरिया एवं क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा , विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान विद्यालय समिति के सदस्य एवं जाने-माने सी ए केशव कुमार हड़ोदिया सम्मिलित हुए । इस कार्यशाला में विद्यालय के उप प्राचार्य एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख मनोज कुमार वाणिज्य शिक्षक उत्तम कुमार तिवारी , सूरज कुमार , संजय कुमार सिन्हा , श्रीकांत अधिकारी , संजीव कुमार पटनायक , दीपांकर खवास आदि संबोधन करेंगे। राजकमल के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि वाणिज्य का क्षेत्र व्यापक है उसे सीखना कठिन है किंतु कार्यशालाओं के द्वारा आपसी चर्चा से समझना आसान होगा । वर्तमान में जीएसटी जैसे विषय को खुद समझना और बच्चों को भी समझाना आवश्यक होगा ।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया