बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की प्रेस वार्ता रविवार को सरायढेला लंदन स्ट्रीट रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित हुई। प्रेस वार्ता में धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल आज के प्रेसवार्ता में कृष्णा अग्रवाल , जीतेंद्र अग्रवाल, सीए आर बी गोयल, सीए ललित झुनझुनवाला, प्रदीप अग्रवाल दीपक रुइया, अधिवक्ता विनोद अग्रवाल, शेखर शर्मा , संजय गोयल सुभाष रिटोलिया, शिवप्रकाश लाटा, अजय अग्रवाल, विजय तुलसियान, प्रकाश केजरीवाल, मिट्ठू सरिया, सीए विनय अग्रवाल, अनिल खेमका, नारायण कथुरिया, विनय बागड़िया, वेदप्रकाश केजरीवाल आदि सदस्य उपस्थित थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि समाज के वैसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे बच्चियों के लिए 10+2 से स्नातक तक स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाना, एजुकेशन के क्षेत्र में कांसीलिंग प्रोग्राम चलाना,एक छात्रवास का निर्माण और मारवाड़ी सम्मेलन का अपना भवन का निर्माण योजना में है। आगामी मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक आहूत करके उपरोक्त विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया मारवाड़ी समाज के सभी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर एक समाज एक कार्यक्रम को लागु करने का प्रयास किया जाएगा। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन को और भी सशक्त करने के लिए समाज के हर घर तक पहुंचने का प्रयास होगा ताकि एक परिवार से कम से कम एक लोग संगठन से जुड़े जिससे संगठन का विस्तार हो, संगठन को मजबूती मिले। उन्होंने बताया मारवाड़ी समाज हमेशा से सामाजिक कार्यों के प्रति सजग रहा है। रक्तदान शिविर का आयोजन, पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य कैंप आयोजित करना समेत जिले में छह डेथ बॉडी फ्रिजर का संचालन किया जा रहा है। समाज जिस प्रकार से सामाजिक क्षेत्र में अग्रसर है, वहीं यह समाज राजनितिक क्षेत्र में भी अपना स्थान चाहता है। राजनितिक क्षेत्र में भी भागेदारी मिले यह भी प्रयास होगा।