बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। डीएवी कोयला नगर में गत शनिवार से अर्ली चाइल्डहुड बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी साइंस, म्यूजिक. भौतिक विज्ञान आदि विषयों पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला का आयोजन डीएवी सीएमसी के अंतर्गत सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के प्रशिक्षण के लिए झारखंड जॉन सी के लगभग 15 स्कूलों से आए हुए ढाई सौ शिक्षकों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि आज के युग में बच्चों के विकास में शिक्षकों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए डीएवी संस्था अपने शिक्षकों को निरंतर नए-नए प्रयोगों एवं तकनीकों से प्रशिक्षित करने का कार्य करता है। प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक अपने विषय के अनुसार अपने आप को अपडेट कर लें, यह समय की मांग है। कोविड-19 महामारी के बाद शिक्षकों के लिए यह पहली ऑफलाइन कार्यशाला आयोजित की गई है। कोविड महामारी के चलते सबसे ज्यादा नुकसान शिक्षा के क्षेत्र एवं छात्रों को हुआ है। ऑनलाइन पढ़ाई का दुष्परिणाम विगत परीक्षाओं के नतीजों पर असर डाला है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि आने वाले चुनौतीपूर्ण समय में शिक्षक अपने को मजबूत कर ले एवं नए-नए तकनीको एवं शोधों के सहायता से बच्चों का उचित मार्गदर्शन करें। उन्होंने छात्रों के अध्ययन में निरंतरता लाने के लिए अनेक टिप्स दिए तथा उन्होंने शिक्षकों को कार्यशाला को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। तथा शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में विभिन्न विषयों के मास्टर ट्रेनर तथा विषय विशेषज्ञ मौजूद थे। कार्यशाला में फिजिकल एजुकेशन के एस. के. पटनायक भौतिक विज्ञान के सरश्री वास्तव एवं अरविंद पात्रा कंप्यूटर साइंस के वैद्यनाथ गृहआचार्य अर्ली चाइल्डहुड के मौसमी दास पुस्तकालय विज्ञान से अनिल कुमार एवं शशि कंचन एवं म्यूजिक से सी. पी. मिश्रा मास्टर ट्रेनर के रूप में एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद थे। कार्यशाला को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक आर.के. श्रीवास्तव शामिल थे।