दीपक पान्डेय
टुंडी-(धनबाद) : टुंडी पुलिस अंचल क्षेत्र में मनियांडीह पुलिस ने आज अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। जानकार सूत्रों के अनुसार मनियांडीह पुलिस हर दिन की तरह अपना गश्ती दल के साथ क्षेत्रों में गश्त कर रही टीम ने थाना क्षेत्र के मछियारा गांव के तरफ़ से एक ट्रैक्टर बालू लादकर आ रही थी, इस दौरान ट्रैक्टर ड्राईवर का नजर गश्ती दल पर पड़ा, उसने गाड़ी को खड़ा कर भाग गया। इससे पुलिस का संदेह और बढ़ गया। जिससे पुलिस टीम के द्वारा ट्रैक्टर को किसी तरह खींचकर थाना लाया गया। मनियांडीह थाना प्रभारी अशफ़ाक आलम ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि जब्त किए गए बालू व ट्रैक्टर की जानकारी खनन विभाग को दे दी गई है। उनके निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल गाड़ी थाना परिसर में लगी हुई हैं। गाड़ी का नंबर एवं मालिक का पता किया जा रहा है।