प्रतीक,
किशनगंज 31 अगस्त। बिहार के किशनगंज जिला मुख्यालय महिला थाना में कोचाधामन थाना क्षेत्र में गोरिया टोली,अंधासुर निवासी यशोमनी देवी ने विडियो बनाकर बलात्कार करने के आरोपी के विरूद्ध मामले की शिकायत लेकर पहुंची।
मामले में यशोमनी देवी पति फागू मंडल (उम्र35)ने बताया कि उसके ही गांव के छोटू यादव पिता दिनेश यादव अपने गैंग के साथ मिलकर मेरा बलात्कार करते हुए विडियो बना लिया और जब मामले की शिकायत लेकर बलात्कारी के पिता को बताया तो उन्होंने मामले में थाना न जाने की सलाह देते हुए मुक्षसे कहा कि मैं बेटे को समक्षा दूगां और विडियो डिलीट करवा भी दूगां ।मैं अपनी लाज बचाने के लिए उनके झासें रह गयी क्योंकि मैं गरीब हूं और मेरा पति प्रदेश में काम करता है और मैं यहा गांव में 15 वर्षीय बेटी लेकर रहता हूं और मजदूरी कर गुजर बसर करती हूं। लेकिन छोटू यादव विडियो बायरल करने की धमकी देकर मेरा और मेरी नाबालिग बेटी पर भी बुरी नजर रखते हुए यौनशोशन करने की कोशिश करता रहता है । मैने इस मामले में मुखिया से शिकायल किया तो मुखिया भी उस छोटू के गैंग के गांव में आतंक के खौफ से उसके खिलाफ कुछ नही किया और उलटे मुक्षे सलाह दिया कि छोटू से शादी कर लो और मामला को आगे बढ़ाने के बजाय समक्षौता करना अच्छी बात है ।लेकिन वह शादीशुदा है और मैं भी शादीशुदा हूं मुक्षे अपने से ज्यादा बेटी की भविष्य की चिंता है ।
छोटू और उसके गैंग से मैं परेशान रहता हूं और अपनी नाबालिग बेटी की रक्षा को लेकर चिंतित हूं। गांव महिलाओं की उसके कारण सुरक्षित नही है।इसीलिए आज महिला थाना में शिकायत लेकर महिला थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया ताकि मुक्षे उचित न्याय मिल सके । अन्यथा मेरी तो इज्जत लूट चुकी है और मेरी नाबालिग बेटी की भी इज्जत नही बच पाएगी।