बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम तथा भांग, चरस, अफीम की अवैध खेती की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने व मादक पदार्थों की ट्रैफिकिंग और ट्रांसपोर्टेशन की शिकायतों पर समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
वहीं जीटी रोड एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस द्वारा गुप्तचरों से प्राप्त सूचना पर भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, ड्रग एडिक्ट्स को नशा उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराने, जिले में भांग, अफीम, खैनी, गांजा व अन्य मादक पदार्थ की अवैध खेती की रोकथाम के लिए सूचना उपलब्ध कराने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, समय-समय पर मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण करने, चिकित्सालयों में मादक पदार्थ के उपयोग व अवैध आपूर्ति की समय समय पर जांच करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, औषधी निरीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *