धनबाद ब्यूरो

बस्ताकोला-(धनबाद) : बस्ताकोला क्षेत्र में कोयला चोरी की रफ्तार में कमी आई नहीं की कोलियरियों में लोहा चोरों का तांडव चरम पर पहुंच गया है। बीती रात सशस्त्र अपराधियों ने राजापुर गोदाम में सेंधमारी कर 5 लाख की लोह सामग्री और कीमती पार्ट्स लूट लिया है। इस लूट कांड के बाद कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वही यहां ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल के चार आंतरिक सुरक्षा गार्ड संदेह के घेरे में है। प्रबंधन इन गार्ड की भूमिका की पड़ताल करने में जुट गई है। बताया जाता है कि बीती रात 30 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ धमके। इसके बाद राजापुर वर्कशॉप के पीछे सेंधमारी कर गोदाम के अंदर प्रवेश कर गए।इसके बाद कीमती पार्ट समेत लगभग 5 लाख के लोह सामग्री लूटकर चार पहिया वाहन से लेकर चलते बने। गोदाम से महज 50 मीटर की दूरी पर ही बीसीसीएल के चार सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर तैनात हैं। इन लोगों ने ना तो प्रबंधन और नाही सीआईएसएफ को सूचना दी। जिससे चारों गार्ड संदेह के घेरे में है। प्रबंधन इन गार्डों की भूमिका की जांच कर रही है। वहीं सुरक्षा गार्ड का कहना है कि लुटेरे हथियारों से लैस और अधिक संख्या में थे ? ऐसे में हम लोग क्या कर सकते थे। हालांकि राजापुर परियोजना पदाधिकारी वीके पांडे ने इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।राजापुर परियोजना के तेल गोदाम में भी शुक्रवार को दिनहाड़े लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर एक बैटरी और क्रेन का कीमती पार्ट्स लूट ली। जिसके बाद भयभीत कर्मी तेल गोदाम के अंदर से ताला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। इंचार्ज भरत गोराई का कहना है कि 15 की संख्या में लुटेरों आकर जबरन ग्रील खींचकर अंदर प्रवेश कर गए। अंदर आते ही लुटेरों ने रड तानते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद क्रेन के कीमती पार्ट्स और एक बैटरी लूट कर चलते बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *