बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड के निजी मेडिकल कॉलेजों एवं डीम्ड विश्वविद्यालय में 50% सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों अनुरूप फीस निर्धारित करने के फैसले पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी और धनबाद जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उनको इस ऐतिहासिक फैसले लेने पर उनको माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा यह झारखंड के मेडिकल के छात्रों के लिए ऐतिहासिक फैसला है, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इस फैसले से काफी फायदा मिलेगा। जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा “झारखंड सरकार निरंतर आम आवाम की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है, उसी का उदाहरण है कि ओबीसी में 27 % आरक्षण और अब डीम्ड विश्वविद्यालयों में मेडिकल की पढ़ाई 50 % सीटों पर सरकारी दर पर पढ़ाई का का फैसला या संदेश देता है कि हमारी सरकार गरीब पिछड़ों की सरकार है और निरंतर जन कल्याणकारी फैसले ले रही है। “प्रतिनिधिमंडल में मुशर्रफ हुसैन, मों. हुसैन अंसारी, संकेत सुमन, वजाहत उल्लाह, अमित कुमार, आमिर सोहेल, इमरान हाशमी, प्रिंस राज, अभय कुमार, जितेंद्र मंडल, इरशाद अंसारी एवं अन्य साथी उपस्थित थे।