सुबोध
किशनगंज।विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया।अभातेयुप की स्थानीय शाखा तेरापंथ युवक परिषद द्वारा शनिवार को शहर में दो केंद्रों पर रक्तदान शिविर लगाए गए।तेरापंथ भवन में ब्लड डोनेशन ड्राइव में पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुलहक मेगनू ने स्वयं रक्तदान कर लोगों से रक्तदान के लिए अपील किया।
वही सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने रक्तदान शिविर का उदघाटन किया।यहा दर्जनों की संख्या में पुरूष व महिलाओं ने रक्तदान किया। बड़ी संख्या में बीएसएफ कैम्प और एसएसबी के जवानों ने भी इन शिविरों में रक्तदान कर अपनी सहभागिता रखी।उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।इससे पूर्व पुरबपाली स्थित तेरापंथ भवन में किशनगंज पुलिस कप्तान डॉ इनामुल हक मेंगनु बतौर मुख्य अतिथि फीता खोलकर रक्तदान शिविर का उदघाटन किया।इस मौके पर उन्होंने अपना रक्त डोनेट कर इसकी शुरूआत की।एसपी के साथ आये सुरक्षाकर्मियों ने भी रक्तदान किया।एसपी ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर प्रशंसनीय है।उन्होंने कहा कि जैन धर्म मे मानवता की प्रेरणा दी जाती है और रक्तदान से बढ़कर मानवता का कोई उदाहरण नही है।
तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी संगीत श्री व सहयोगी तजिन साध्वियां चातुर्मासिक प्रवास पर हैं।उनके सानिध्य में विगत दिनों पर्युषण पर्व संपन्न हुआ।जिसमें तेरापंथ समाज ने त्याग,तपस्या,जप आदि आध्यात्मिक प्रयोगों का जमकर अनुष्ठान किया।एसपी ने विराजित साध्वी संगीत श्री से भी मुलाकात की।जिसमे साध्वी ने आचार्य श्री महाश्रमणजी द्वारा की गई अहिंसा यात्रा के सम्बंध में विस्तार पूर्वक एसपी को जानकारी दी।इस बीच सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति पर एसपी ने साध्वी के साथ विस्तार से चर्चा की।मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में तेरापंथ सभा संरक्षक डॉ मोहनलाल जैन,महासभा संरक्षक डॉ राजकरण दफ्तरी,सचिव अजय सिंह बैद,स्थानीय सभाध्यक्ष विमल दफ्तरी,नेपाल बिहार उपाध्यक्ष चैनरुप दुगड़,पूर्व अभातेयुप महामंत्री मनीष दफ्तरी,तेयुप अध्यक्ष अमित दफ्तरी सहित दर्जनों पुरुष महिलाएं उपस्थित रहे।मेगा
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अमित दफ्तरी ने बताया कि रक्तदान में अग्रणी अभातेयुप के तत्वावधान में बड़े रूप में रक्तदान शिविर का किशनगंज में आयोजन होता आया है।कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के बाद ब्लड बैंकों में रक्त की कमी और स्वैक्षिक रक्तदान देने से लोग कतरा रहे हैं।किशनगंज में हज़ारों की संख्या में ऐसे स्वस्थ युवा हैं जो रक्तदान कर सकते हैं।रक्त का कोई अन्य विकल्प भी नही है।ऐसे में उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की, कि आयोजित रक्तदान शिविरों में आकर रक्तदान अवश्य करें।
उल्लेखनीय है कि देशभर में अभातेयुप की 350 शाखाएं है।विदेशों में भी इसकी 36 शाखाएं है।मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के माध्यम से 18 देशों की 36 और देशभर में कुल 2 हजार रक्तदान शिविर लगाए गए हैं और विश्वभर से 1.5 लाख यूनिट से ज्यादा रक्तदान का लक्ष्य लिया गया है।