विजय साह,
टेढ़ागाछ (किशनगंज)। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेढ़ागाछ में प्रथम दिन कक्षा 12 वीं की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हुई।12वीं कक्षा जांच परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुयी।
विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक परीक्षा में भाग लिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश यादव ने बताया कि यह जांच परीक्षा दिनांक 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक निर्धारित है ।जिसमें विद्यालय में नामांकित कक्षा 12 के छात्र शामिल हैं। जांच परीक्षा में प्रथम दिन छात्र छात्राओं ने कदाचार मुक्त एवं भयमुक्त होकर परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के उपरांत बातचीत में कुछ छात्रों ने बताया कि सभी प्रश्नों का उत्तर सही सही दिए हैं। और सर्वाधिक अंक मिलने की उम्मीद है। परीक्षा दे रहे छात्रों में परीक्षा के प्रति उत्साह दिखाई दिया।