धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): कतरास जीआरपी थाना अंतर्गत आज अहले सुबह 4:20 पर कतरास रेल थाना प्रभारी सुरेश राम को कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा एक मेमो प्राप्त हुआ। धनबाद मंडल के धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड कि रेलवे पुल संख्या -25 /01 s/L जमुनिया हॉल्ट रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात व्यक्ति जिसका उम्र लगभग उम्र 25 वर्ष होगा , मृत पड़ा है। मेमो पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने एएसआई प्रकाश पंडित को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश देकर थाना से प्रस्थान किए। आदेश पर कार्रवाई करते हुए प्रकाश पंडित ने पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लेकर धनबाद पीएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाकर शव को धनबाद शवगृह में रखवा दिए हैं।