दीपक पान्डेय
टुंडी-(धनबाद) : टुंडी थाना क्षेत्र के लुकैया से बीती रात एक स्विफ्ट डिजायर कार की छिनतयी कर ली गई। जानकार सूत्रों के अनुसार टुंडी के लिए शादी में शरीक होने के लिए उक्त वाहन को भाड़े में बुक कराया गया था। कार के ड्राइवर के कथनानुसार बर्दवान से टुंडी शादी में शरीक होने के नाम पर उक्त वाहन को बुक कराया गया था, गाड़ी में करीब चार लोग सवार थे एवं मोटरसाइकिल से दो और लोग रैकी कर रहे थे। जब वाहन टुंडी के लोधरिया पहुंचा तो शातिर बदमाशों द्वारा बहुत ही चालाकी से ड्राइवर को कब्जे में लेकर स्विफ्ट डिजायर कार को ले भागे। जब टुंडी पुलिस को सूचना मिली तो फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई और छिनतयी की गयी वाहन की जांच पड़ताल में जुट गई।