नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो 

पटना : ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत पर घटिया टिप्पणी के लिए निंदा की है । उन्होंने “पाकिस्तान के इस नए घटिया बयान और नीचता भरे व्यवहार के बाद, हर भारतीय निश्चित रूप से इसे बिना लोकतंत्र वाला आतंकी देश मानने को बाध्य है। पाकिस्तान गाय काटने- खाने वालों और हिंदू नफरत की बुनियाद पर खड़ा एक देश है। यह आतंकवाद और इस्लामी कट्टरपंथियों का उत्पादन केंद्र है।

यदि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह निम्नतम मानक स्तर है तो निश्चित रूप से भारत पीओके, बलूचिस्तान और गिलगित-बाल्टिस्तान पर भविष्य में कब्जा कर लेगा इस बात का विश्वास होता है। बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान के पप्पू हैं। उम्मीद है कि वह आईएसआई, आतंकियों, राजनीतिक प्रतिद्वंदियों से बचे और लंबे समय तक जीवित रहे।

पाकिस्तान निराश है कि भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बड़े कद के वैश्विक नेता बन गए हैं जबकि पाकिस्तान ने एक देश के रूप में वैश्विक सम्मान और विश्वसनीयता खो दी है। देर से ही सही, हर भारतीय यह सुनिश्चित करेगा कि पाकिस्तान का वजूद वैश्विक मानचित्र पर मौजूद ही नहीं रहे।

ऐसा लगता है कि पाकिस्तान का पप्पू बिलावल भुट्टो जरदारी इतिहास और राजनीति का एक बोगस छात्र रहा है। वह पारिवारिक विरासत से सीखने में भी विफल रहा है और नेता बनने की जगह आईएसआई एजेंट बनने की शर्त पर ही विदेश मंत्री बना है। लगता था कि हिना रब्बानी खार ने बिलावल भुट्टो को कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का सबसे अच्छा पाठ पढ़ाया होगा लेकिन यह धारणा भी गलत साबित हुई।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *