• कुरई जनपद की ग्राम पंचायत में हो रहा खुला भ्रष्टाचार
  •  
  • योगेश सूर्यवंशी
    सिवनी/झालागोंदी/ मोहगांव,। कुरई बिकाश खंड के जनपद पंचायत कुरई की ग्राम पंचायत झालागोंदी में खुला भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा कुरई जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष हरदीपसिंह भाटिया ने ग्राम पंचायत झालागोंदी के ग्राम आतरबानी में सीसी सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। तत्काल बंद कराया सही मायने में देखा जाए तो जनपद पंचायत कुरई की ग्राम पंचायतें का भ्रष्टाचार आये दिन सुर्खियों में बना रहता है लेकिन कार्यवाही आज तक किसी पर नहीं हुई।
    ग्राम पंचायत झालागोंदी के सचिव दिलीप यादव 9907450294 से फोन पर जानकारी लेना चहा तो फोन नही उठाया, फिर उपयंत्री पंकज चौधरी से बात की टी उन्होंने बताया कि 2 साल का अगर ग्राम पंचायत का देखा जाए तो एक भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया।ओर धमकी देता है कि मेरा भाई सचिव संघ का अध्यक्ष है।एवं मेरी लिखित शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की है कि मूल्यांकन नही कर रहे हैं। यहाँ तक कि पिछले अप्रेल 200 मीटर सीसी रोड 5 लाख 30 हजार रुपये में बनना था। जो कि मात्र150 मीटर ही बनी। जिसमे जिसमे मजदूरी करने वाले को पेमेंट नही किया उसकी भी शिकायत हुई हैं।अभी हाल ही में 2 दिन पहले निर्माण कार्य किया तो ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाकर देखा तो 4 इंच की बन रही है। उपाध्यक्ष जी द्वारा बन्द कर दी गई। स्वच्छता परिषद का निर्माण भी पूर्व में किया गया जो भी अधूरा है। इसी तरह प्राथमिक माध्यमिक शाला की बाउंड्री वॉल 9 लाख 50 हजार का निर्माण कार्य अधूरा है। जिसकी जांच में 2 लाख 78 हजार की रिकवरी निकली हैं। सचिव की हिटलर शाही चरम सीमा पर है। आदिवासी विकास खंड में निर्माण कार्यों में सचिवों के द्वारा भ्रष्टाचार हो रहा है पर इसमें लगाम कैसे लगी समझ के परे है आए दिन अखबारों में खबर छपती है कार्यवाही के नाम पर हिलाहवाला कर दिया जाता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed