विजय शंकर
पटना । कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार तो है, लेकिन इसके दोनों इंजन एक दूसरे के विपरीत दिशा में जा रहे हैं। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सपने में भी चिराग की रोशनी दिखाई पडती है तो मोदीजी भी सामने से खींची गई भोजन की थाली भी नहीं भूल पा रहे हैं। प्रमोद तिवारी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार के बेटों को गाली देना बंद करें। हार तय देख वह बौखलाहट में ऐसा कर रहे हैं, जो मर्यादा के खिलाफ है।
बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मेादी ने पिछले लोकसभा चुनाव में ही हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। मैं 15 लाख वाली बात नहीं दोहराउंगा। लेकिन वादे के हिसाब से अब तक 12-13 करोड़ युवकों को नौकरी मिलनी चाहिए थी। उसमें बिहार का हिस्सा कम से कम एक करोड़ बनता है। पीएम सूची जारी करें कि कितने बिहरियों को नौकरी दी है। देश में ऐसे पहले सीएम नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने आपदा के समय अपने ही लोगों के लिए दरवाजा बंद कर दिये। बिहार के लोग हजार-बारह सौ किलामीटर पैदल चलकर आये और उन्हें सीमा पर पुलिस की लाठी खानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि जिस 15 साल की सरकार की बात नीतीश कुमार कहते हैं, मात्र पांच साल पहले उसी सरकार के नेता को अपना बड़ा भाई कहते नहीं थकते थे। तब नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार का डीएनए जांच रहे थे। उन्होंने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद महागठबंधन बहुमत के बहुत करीब है।