धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): बीसीसीएल कतरास एरिया- 4 के रामकनाली ओपी अंतर्गत बूट्टू बाबू बस्ती के समीप मां अम्बे माइनिंग खदान का निरक्षण करने झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष काजल यादव पहुंची। साथ में सदस्य आशा कुमारी, सुनील वर्मा समेत शंकर रवानी, चाइल्ड लाइन धनबाद से अभिषेक साव भी मौजूद थे। वहीं पत्रकारो को संबोधित करते हुए काजल यादव ने कहा है कि अवैध कोयला उत्खनन के दौरान एक बच्ची की दबकर मौत मामले की शिकायत पर रामकनाली ओपी अंतगर्त बूट्टू बाबू बस्ती के समीप मां अम्बे माइनिंग खदान का निरक्षण किया। सर्वे के दौरान विजिट किया गया तो देखा गया कि क्षेत्र में बहुत अवैध खनन हो रही है। जहां बीसीसीएल के लोग बहुत लापरवाह है। जब हमने स्पॉट पे जाकर देखा तो कई नियम के विरूद्ध तरीके से खनन हो रही है। इस सिलसिले में हम जल्द ही बीसीसीएल के सीएमडी से मिलकर के बात को रखेंगे। वहीं किसी दबाव या अन्य कारणों से परिजनों के सहयोग नहीं मिलने से आगे की कार्रवाई में हम लोगों की दिक्कत हो रही है, आगे हम लोग देखते हैं कि हम लोग कागजी कार्यवाही के माध्यम से और क्या क्या कर सकते हैं। मौके पर कांग्रेस नेता अशोक लाल, शंकर रवानी, प्रदीप, आदि अन्य उपस्थित थे।