सुबोध,
किशनगंज ।सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति (एससी/एसटी )एवं अनुसूचित जनजाति की सतर्कता एवं मोनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुयी ।इस बैठक में शामिल टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र संख्या -2 से जिला पार्षद खोशी देवी ने उक्त सतर्कता एवं मोनिटरिंग समिति में एसडीओ को ज्ञापन देकर पांच सूत्री प्रस्ताव शामिल करने का अनुरोध किया ।मौके पर जिला पार्षद ने कहा कि पांचो प्रस्ताव अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हित में है ,भूमिहीन परिवार को बासगीत पर्चा/बंदौवस्ती एवं दखल दिलाना ,हवाकोल वार्ड नंबर -6 में पासवान टोला तक संपर्क पथ ,एससी/एसटी गांव मे सामुदायिक शौचालय एवं नल -जल का अभाव दूर करना,वही एससी/एसटी गांव में पुराने 90 के दशक का इन्दिरा आवास की जर्जर हालत में सुधार कराने आदि का प्रमुख प्रस्ताव शामिल होने और समाधान का अनुरोध है।जिसका निदान समिति के स्तर होना चाहिए ।