पटना : भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू नेतृत्व के फैसले के खिलाफ आज जमकर भड़ास निकाली है.ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने आरोप लगाया है कि कैबिनेट में जिन चेहरों को शामिल किया गया है उससे क्षेत्रीय और सामाजिक समानता जाहिर नहीं हो रही ।
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बिहार बीजेपी की कार्यशैली के ऊपर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पार्टी में कुछ लोग जिस तरीके से काम कर रहे हैं वह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राह पर बीजेपी को ले जाना चाहते हैं ।
ज्ञानू ने आरोप लगाया है कि कैबिनेट में ऐसे अनुभवहीन चेहरों को शामिल किया जा रहा है जिनके पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है । बिहार कैबिनेट में कभी सुशील कुमार मोदी शामिल हुआ करते थे, उनके अनुभव और नेतृत्व में पार्टी के दूसरे मंत्री सरकार के कामकाज को बखूबी चलाते थे, लेकिन आज सुशील मोदी भी कैबिनेट में शामिल नहीं है। ज्ञानू ने दावा करते हुए कहा कि कोई बता दे कि सुशील मोदी के टक्कर का कौन सा मंत्री नीतीश कैबिनेट में शामिल हुआ है ।