Yogesh suryawanshi
सिवनी/कुरई,(मध्य प्रदेश), थाना क्षेत्र कुरई में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक ट्रक वाहन क्रमांक MP 66 H 1477 में 24 नग गौवंश ठूस ठूस कर कतलखाने ले जा रहे गौवंश तस्करों को बचाने के प्रयास में वाहन क्रमांक MP 50 C 0292 पर सवार होकर 3 लोग ट्रक को लोकेशन देकर नागपुर की ओर 4 बजे रात्रि में निकल रहे थे। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर पुलिस के वाहन को कार चालाक द्वारा ओवरटेक नही करने दिया। जिससे गौवंश कर रहे ट्रक को भगाने में 3 कार सवार मदद कर रहे थे। खबासा चेक पोष्ट पर कुरई पुलिस द्वारा रोक कर पूछने पर कार में सवार ने अपने आप को पत्रकार बताते हुए धमकी देने पर कुरई थाना प्रभारी ने बताया कि कुरई पुलिस द्वारा वाहन में सवार अब्दुल हक पिता अब्दुल अजीम खान निवासी संजय बार्ड उम्र 25 वर्ष सिवनी कोतवाली, अब्दुल हाकिम पिता अब्दुल रशीद खान 24 वर्ष थाना अरी, आबिद हुसैन पिता मुनावर हुसैन उम्र 23 थाना डुंडा सिवनी को पुलिस द्वारा कुरई थाना में कार वाहन एवं ट्रक के साथ एक आरोपी दमोह निवासी दिलीप साहू को धारा 353 186 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।एवं कार जप्त कर तीनो आरोपितों से मोबाईल जप्त किया गया। जिससे आरोपितों के लोकेशन काल डिटेल्स हेतु मोबाईल को जप्त किया गया। बिबेचना में लेकर मामला कायम कर पुलिस जाँच में जुटी ।
इनका कहना है कि पूछताछ करने पर अपने आप को मीडिया पत्रकार से जुड़ा होना बताया- थाना प्रभारी एल एस झरिया कुरई