सुबोध,
किशनगंज। कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू की अध्यक्षता में वार्ड नं 01 मोहिद्दीनपुर में मोहब्बत की दुकान के बैनर तले मो जानिसार अख्तर के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज लोकसभा सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद एवम सदर विधायक इजहारुल हुसैन उपस्थित रहें और पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन किया।
मुख्य रूप से कांग्रेस पोलिंग बूथ जिला अध्यक्ष सहाबुल अख्तर, सांसद निजी सहायक एहसान हसन, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, जिला महासचिव अबसारुल हुसैन, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार आलम, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ट , जावेद इक़बाल गामा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो अमजद, नगर महासचिव मो तनवीर, नगर सचिव मो तस्लीम,युवा कांग्रेस जिला सचिव हाफिज मोदस्सिर, ओबीसी प्रदेश सचिव सभु यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मो नियाज़, सामाजिक कार्यकर्ता मो मुस्तफा छोटू,युवा कांग्रेस नगर महासचिव आकाश दास, युवा कांग्रेस नगर सचिव शुभम दास,काँग्रेड आफिस प्रभारी मो गुड्डू, संनौव्वार मुंसी, अबू तालिब, मासूम, मेंसु, जमील, आदि।
इस अवसर पर मो. जानिसार को जिला कांग्रेस कमेटी का जिला सचिव मनोनीत किया गया और साथ ही सैकड़ो लोगो , युवाओ, महिलाओ ने कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण किया।