*फलदार पौधों पर चलाया टेक्ट्रर,गेंहू बोया*

Yogesh suryawanshi,
सिवनी/खेररांझी,(मध्य प्रदेश)  कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत आमगांव के ग्राम खैररांजी तहसील कुरई जिला सिवनी में कुछ दबंगों द्वारा ग्राम के अन्तर्गत हनुमान मन्दिर से लगी शासकीय भूमि में लगभग 15 से 20 दिनों पूर्व कब्जा कर कृषि कर रहे। किंतु प्रशासकीय अधिकारियों से सांठगांठ कर मामला शांत कर लिया जाता है। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के अन्य क्षेत्रों में जो भू माफियाओं से जमीनों को कब्जा मुक्त किया जा रहा है, सराहनीय है। इसी से गांव वालों को उम्मीद दिखाई दी है। ग्रामीणों द्वारा जब जाकर विरोध किया गया तो उल्टा गाली गलौज एवं अपशब्दों का प्रयोग करते हैं जिससे जो बनता कर लो मेरे ग्रामीणों को धमकी दी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा संबंधित थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा कुरई अनुबिभगिय अधिकारी,कुरई तहसीलदार,पटवारी संबंधित कुरई थाना शिकायत किया परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जिसकी प्रति संलग्न है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा भूमि में कब्जा किया गया है । विवरण इस प्रकार है-:
किशोरी लाल पिता प्रेमलाल गोली खसरा नंबर 141रकवा 0,78 हैक्टेयर संपूर्ण शासकीय भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा पहले इस भूमि पर वृक्षारोपण कार्य किया गया था किंतु टेक्ट्रर से पौधों को नष्ट कर कब्जा किया गया है। और वर्तमान में गेंहू की फसल लगा लिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीण बलराम चंद्रवंशी, शिव प्रसाद चंद्रवंशी, केशव चंद्रवंशी,अभिषेक विश्वकर्मा, देवी चंद्रवंशी, सुंदर,खेमचंद,रमेश डहेरिया,ग्राम कोटवार,जगतराम द्वारा जिला कलेक्टर से भी लिखित शिकायत की गई। पर आज दिनाँक तक कोई भी कार्यवाही नहीं, अत : निवेदन है कि इस व्यक्ति के साथ साथ अन्य और जो कब्जाधारि व्यक्तियों पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

अब देखना यह है कि शासन प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि को कब तक कब्जा हटाया जाता है ? दबंगों से

*इनका कहना है* मेरे संज्ञान में है मेरे संबंधित पटवारी से जाँच कर प्रकरण मुझे दे अगर अबैध कब्जा है तो कार्यवाही कर बेदखल किया जाएगा-कुरई तहसीलदार शशांक मेश्राम

*हल्का पटवारी* मेरे द्वारा मौका में जाकर देखा तो किशोरी लाल द्वारा अबैध कब्जा किया गया है।पिछले सत्र में मक्का लगा दिया था, अभी गेहूं की फसल लगीं है। जाँच रिपोर्ट कल तहसीलदार साहब को दूंगा। हल्का पटवारी अवलेश डहरवाल।

सरपंच- आज यहाँ पर दंगल का आयोजन किया गया था एवं यहाँ पर हमेशा धार्मिक आयोजन होते रहते हैं आगामी माह में पुराण होना है। इसको देखते हुए जिला कलेक्टर,SDM कुरई, तशीलदार को लिखित शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *