19 दिसम्बर 2023 दिन-मंगलवार को किशनगंज में अयोध्या में पूजित अक्षत कलश का होगा आगमन
सुबोध,
किशनगंज।आप सभी रामभक्तो से आग्रह है कि स्वागत समारोह में रामपुर चेक पोस्ट पहुंचे। क्योंकि 19 दिसम्बर 2023 दिन-मंगलवार को अपने जिला में अयोध्या में पूजित अक्षत कलश का आगमन होने जा रहा है। इस निमित स्वागत समारोह एवं शोभायात्रा रामपुर चेक पोस्ट से निकालने योजना सुनिश्चित हुआ है। साथ ही भव्य अक्षत कलश स्वागत यात्रा पूरे किशनगंज नगर भ्रमण करते हुए बुढ़ी काली मंदिर लाइनपाड़ा में सम्पन्न किया जाएगा।अतः आप सभी रामभक्तो से आग्रह है कि अगले सूचना में बताए गए तय समय पर आकर राम कार्य में सहयोग करे।